गंगापार, सितम्बर 15 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। थानांतर्गत मिश्रपुर गांव में रविवार की रात एक अधेड़ मजदूर ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगा ली। जब तक परिजन उस तक पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोरांव पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 50 वर्षीय राधेश्याम पंडा निवासी ग्राम मिश्रपुर दो भाइयों में बड़ा था। राधेश्याम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। किंतु वह शराब का आदी था, जिसकी वजह से घर में प्रायः लड़ाई झगड़ा होता रहता था। रविवार शाम राधेश्याम शराब पीकर घर पहुंचा था। इसका पत्नी उषा देवी ने विरोध किया तो वह विवाद करने लगा। कुछ देर बाद राधेश्याम भोजन कर एक कमरे में सोने चला गया। इसी बीच बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हु...