देहरादून, दिसम्बर 29 -- हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने के लिए रुपये न देने पर आरोपियों ने युवक से लूट कर बेरहमी से मारपीट की। घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अहबाबनगर, कड़च्छ ज्वालापुर निवासी 27 वर्षीय शाकिम खान के अनुसार 19 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर से पुल जटवाड़ा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह धीरवाली ज्वालापुर स्थित बैरियर नंबर पांच के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद सागर और राजन पुत्र महेंद्र, अनिकेत उर्फ खजला पुत्र नाथी, प्रदीप सहित दो अन्य युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। रकम देने से इनकार करने पर जबरन ...