देहरादून, नवम्बर 18 -- हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक को दो आरोपियों ने रोककर मारपीट कर दी और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। आरोप है कि युवक ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसआई सतेंद्र भंडारी के मुताबिक राज विहार फेस-3, जगजीतपुर निवासी अभिषेक धीमान ने शिकायत कर बताया कि 12 सितंबर को वह अपने दोस्त यशआर्थ के साथ कस्तूरी एन्क्लेव फुटबॉल ग्राउंड के पास से गुजर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान कौशल पांडे और अमन रावत अचानक सामने आ गए और उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो दोनों ने गाली-गलौच करते हुए लोहे के पाइप और डंडे से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके दोस्त यशआर्थ ने बचान...