धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो तीन युवकों ने मिल कर शनिवार की रात एक युवक को पीटा और उसकी जेब से पांच हजार रुपए छीन लिए। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को सरायढेला पुलिस को बयान देते हुए जख्मी दुहाटांड़ निवासी सूरज कुमार ने तीनों की कारस्तानी बताई। सूरज ने पुलिस को बताया कि वह दुहाटांड़ बस्ती में चंदन साव की खैनी की दुकान में काम करता है। शनिवार को दुकान बंद होने के बाद रात में वह अपने घर जा रहा था। रास्ते में दुहाटांड़ वन काली मंदिर के पास वहीं रहनेवाले तीन लड़के स्कार्पियो लगा कर खड़े थे। तीनों में साहिल शर्मा, नवीन पंडित और कृष्णा शामिल थे। उन्होंने सूरज से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर भुजाली और हाथ के कड़ा से ...