देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। लार के मेहरौना के राजू पाल हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। राजू की हत्या शराब पीने के लिए चीखना (भूजा) न देने के विवाद में की गई थी। घटना में शामिल दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद कर लिया। फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस लाइन सभागार में घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मेहरौना के रहने वाले राजू पाल मेहरौना शराब की दुकान के समीप भूजा व अन्य सामान बेचने का कार्य करते थे। 2 सितंबर की रात उस समय उनकी हत्या कर दी गई, जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर कूड़ा घर के पास से दो हत्यारोपियों को ...