बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- शराब पीने के मामले में पंच समेत तीन गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददात। तीन दोस्तों के साथ शराब का जाम छलकाना निर्वाचित पंच को महंगा पड़ गया। सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने पैन गांव में छापेमारी कर पंच ललन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पंच के साथ शराब पी रहे पैन गांव निवासी कारू साव और शंभू कुमार को भी गिरफ्तार किया है। उत्पाद दरोगा इमरान अंसारी ने बताया कि इसके अलावा है शराब कारोबारी अजय कुमार को चार लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...