गिरडीह, अप्रैल 15 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित खरसान में अत्यधिक शराब सेवन के बाद गिर जाने से युवक की मौत हो गई। मृतक उपेंद्र रविदास पिता स्व प्रभु रविदास खरसान में अपने ससुराल में ही रहकर मजदूरी करता था। रविवार देर शाम वह काम से लौटने के बाद गांव से कुछ दूरी पर एक घर में जाकर शराब का सेवन किया। वहां से लौटने के उपरांत सड़क के किनारे पुलिया के गार्डवाल पर बैठा था। अत्यधिक शराब सेवन के कारण वह गार्डवाल से पीछे गिर गया जिससे उसके माथे में गंभीर चोट लगी। बाद में लोग उसे उठाकर घर लाया गया। लेकिन घर लाने के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह खरसान पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...