शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ताहवरगंज मोहल्ले में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार की रात पड़ोसियों के साथ शराब पीते हुए चंद्र पाल (40) का विवाद हो गया थी। उसकी पत्नी नीलम ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी लालजीत और मिथुन ने उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिससे सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। रक्षाबंधन के दिन चंद्र पाल की पत्नी मायके गई थी, जबकि घर पर उनकी दो नाबालिग बेटियां थीं। रविवार की रात चंद्र पाल मोहल्ले के दो पड़ोसियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। स्थानीय लोगों ने घायल चंद्र पाल को घर पहुंचाया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर थी। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पत्नी न...