बरेली, सितम्बर 24 -- शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की ईंट से चेहरा और सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। जिला अस्पताल में परिवार वालों ने युवक की शिनाख्त कर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इज्जतनगर में पीरबहोड़ा पेट्रोलपंप के पास मंगलवार सुबह करीब 35 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सीमेंट की ईंटों से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी। तब तक दिन का उजाला हो चुका था और गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गांव वालों ने उसकी शिनाख्त सलीम उर्फ हीरो के रूप में की। इसे बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। जानकारी मिलने पर सलीम के बहनोई पीरबहोड़ा में ही रहने वाले हसमुद्दीन समेत परिवार के तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंच...