कटिहार, सितम्बर 12 -- फलका, एक संवाददाता फलका पुलिस ने विशेष अभियान के तहत क्षेत्र के अलग- अलग जगहों से छापेमारी कर चौदह शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया था।इस दौरान सूचना मिली कि गिरयामा चौक समीप कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं।सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ व्यक्ति पुलिस वाहन को देख भागने का प्रयास करने लगा। जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा और पूछताछ किया गया।पकड़ाये व्यक्ति में कुल आठ लोग शामिल हैं।इसी दौरान सूचना पर पकड़िया चौक पर शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।सभी लोगों का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच के पश्चात शराब पीने की पुष्टि हुई है।जिसके बाद क...