अररिया, सितम्बर 17 -- बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा थाना पुलिस ने तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया । पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों को शराब सेवन करते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पवन पाल पिता मुनेश्वर पाल, बुद्ध नारायण सहनी पिता राम पुकार सहनी, दोनों निवासी दुलारी थाना गाछिया जिला मोरंग (नेपाल) तथा विकेश कुमार मंडल पिता गरानंद मंडल, निवासी पलासी थाना नरपतगंज के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजवीर कुमार ने बताया कि शराब सेवन की पुष्टि होने पर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और पुलिस लगातार ऐसे मामलों में सख़्ती के साथ कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...