कटिहार, अगस्त 27 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्राणपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान मंगलवार को शराब पीने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर मेडिकल पुष्टि के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा। प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। जिसे सुचारू रूप से पालन कराने को लेकर संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शराब कारोबारी व पियक्कड़ों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान शराब की नशे में धूत छह गिरफ्तार कर प्राणपुर थाना लाया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राणपुर थाना क्षेत्र में लगातार शराब कारोबारी व पियक्कड़ों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्त...