भभुआ, फरवरी 7 -- बेलांव, करमचट व चांद थाने की पुलिस ने आरोपितों पर दर्ज किया केस अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय के समक्ष किया पेश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बेलांव, करमचट व चांद थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में बेलांव थाना क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी किशोरी बिंद के पुत्र रमेश बिंद, करमचट थाना क्षेत्र में नावाडीह गांव निवासी मुगल बिंद के पुत्र प्रयाग बिंद, चांद थाना क्षेत्र के भेवार निवासी नन्हकु गोंड के पुत्र संतोष कुमार व पहरैचा निवासी कांता बिंद के पुत्र बुल्लू बिन्द ऊर्फ जगदीश बिद शामिल हैं। पुलिस ने चारों आरोपितों का स्वास्थ्य परीक्षण अस्पतालों में कराया। चिकित्सक द्वारा शराब पीने की पुष्टि किए जाने के बाद उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी...