खगडि़या, मई 28 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर तीन शराबी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराबी की पहचान नगर पंचायत निवासी अरूण राम, ढांढ़ी गांव निवासी गुलशन कुमार सिंह एवं मुरासी गांव निवासी राजन कुमार के रूप में की गई है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी शराब पीकर अपने ही परिजनों को गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो जाते थे। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस के 112 टीम को कॉल कर दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...