मथुरा, मार्च 5 -- रिफाइनरी के गांव करनावल में दलित बेटियों के साथ मारपीट और शादी टूटने की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि जैंत क्षेत्र के गांव बाटी में राजस्थान से आयी दलित की बारात में शराब पीने का विरोध करने को लेकर विवाद हो गया। एक ग्रामीण से मारपीट हो गयी। इस दौरान बारात के रास्ते में फूस व कंडे रखकर आग लगा दी गयी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी सम्पन्न कराई गयी। जैंत क्षेत्र के गांव बाटी निवासी हेमचंद्र की बेटी का रिश्ता राजस्थान के गांव दांत लौटी, डीग निवासी हरीशचंद्र के बेटे राजकुमार से तय हुआ था। सोमवार को हरिशचंद्र अपने बेटे की बारात गांव बाटी लेकर आये थे। शाादी गांव स्थित मैरिज होम से हो रही थी। बताते हैं कि रात करीब दस बजे बरात चढ़ रही थी, तभी पीछे से आये ऑटो सवार बराती शराबी पी रहे थे। ये लोग...