हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस। शराब पीने की मना करने पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित निर्माणाधीन जेल पर मारपीट हो गई। दो आरोपियों ने एक मजदूर को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव बीछिया में निर्माणाधीन जेल में ठेकेदार महेश के साथ अनिल राजमिस्त्री का काम करता है। 17 सितंबर को शाम करीब सात बजे अवधेश निवासी चिठैहरा बुलन्दशहर हाल निवासी हापुड़ और ललित सिंह निवासी हापुड़ के साथ बैठकर शराब पी रहा था। दोनों अनिल से गाली गलौज करने लगे, मना करने पर दोनों ने चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्या का प्रयास में अभियुक्तों को इगलास की तर...