बुलंदशहर, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम हीरापुर पजाया में शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने एक महिला के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा और विरोध करने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव हीरापुर पजाया निवासी पीड़िता तरनेश पत्नी योगेश सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस के रहने वाले लोकेंद्र और देवेंद्र पुत्र राजकिशोर घर के पास वाली गली में बैठकर शराब पी रहे थे। जब उसने उन्हें गली में शराब पीने से मना किया, तो आरोपी आक्रोशित हो गए। आरोप है कि शराब के नशे में धुत आरोपी लोकेंद्र और देवेंद्र ने तरनेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया और मारपीट की। शोर म...