कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इमलीगांव निवासी शिवकुमार मिश्रा पुत्र नवल किशोर मिश्रा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनका भतीजा शिवम मिश्रा पेशे से बावर्ची है। वह पिपरी इलाके की तिल्हापुर बाजार स्थित कॉलोनी में जल निगम कर्मियों के लिए खाना बनाता है। पीड़ित की मानें तो रविवार की दोपहर कॉलोनी परिसर में बैठकर कुछ अज्ञात लोग शराब पी रहे थे। इसका विरोध करने पर वे लोग गाली-गलौज करते हुए भतीजे से झगड़ा करने पर आमादा हो गए। उस समय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन कुछ देर बाद किसी काम से तिल्हापुर बाजार पहुंचा तो आरोपी वहां मिल गए। उसकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोग दौड़े तो उसकी जान बची। इस दौरान छीना-झपटी में पीड़ित के भतीजे का मोबाइल फोन कहीं गिर गया। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सि...