बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। शराब पीने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने सोमवार की रात सतनी सराय मोहल्ला में उत्पात मचाया। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों पर पथराव किया तो एक व्यक्ति ने बचाव में लाइसेंसी असलहा से फायरिंग किया। इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। हालांकि पुलिस की शिथिलिता के चलते दूसरी बार यह वारदात हो गयी। काजीपुरा मोहल्ला के कुछ युवक हर दिन वाशिंगपीट में बैठकर शराब पी रहे थे। शाम को पुराने मालगोदाम की ओर टहलने पहुंची महिलाओं से कुछ शराबियों ने बदसलूकी किया। उन्होंने शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंचकर विरोध करने लगे। कहासुनी के बीच काजीपुरा के युवक सतनी सराय के लोगों पर पथराव करने लगे लिहाजा खलबली मच गयी। शोर सुनकर अन्य लोग पहुंच गये, हालांकि रेल पटरी पर प्रचुर मात्रा में पत्थर होने से शराबी भारी पड़ने लगे। वह सतनी सराय मोहल्...