कानपुर, दिसम्बर 25 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर में दुकान में बैठकर शराब पीने का विरोध करने पर एक कथित भाजपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार को पीटते हुए वहां तोड़फोड़ कर दी। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। कल्याणपुर केशवपुरम निवासी अंकित केशव वाटिका के पास द पान एंड स्मोकिंग जोन के नाम से दुकान चलाते हैं। अंकित बुधवार देर रात वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी वहां पहुंचा इलाके का शख्स पानी की बोतल लेकर शराब पीने लगा। विरोध करने पर उसने गाली गलौज कर अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे तीन साथियों समेत अंकित को पीटते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकले। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फुटे...