बुलंदशहर, फरवरी 4 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में खुर्जा रोड पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने शराब पीने का विरोध करने पर दूसरी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। पीड़ित ट्रांसपोर्टर को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में नगर बुलंदशहर के मोहल्ला देवीपुरा द्वितीय निवासी ब्रजेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसकी खुर्जा रोड पर शिवांगी ट्रांसपोर्ट है। उसके सामने ही बजरंग ट्रांसपोर्ट कंपनी है, जिसका कर्मचारी सोनू निवासी गांव सुनेहरा द्वारा उसके नल पर शराब पी जा रही थी। उसने शराब पीने से मना कर दिया, जिसके चलते आरोपी उससे रंजिश मानने लगा। आरोप है कि 2 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह अपने ट्रक पर बैठा हुआ था। उसी दौरान आरोपी सोनू एवं एक अज्ञात व्यक्ति वह...