फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- कम्पिल, संवाददाता। एक मोहल्ला निवासी पति ने पत्नी को जमकर पीटा । आरोप है कि शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी पहुँचाया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। इलाज के दौरान पत्नी ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसका पति शराब का आदी है। वह दिन-रात नशे में धुत्त होकर घर लौटता है और अक्सर गाली-गलौज करता है। पत्नी ने बताया कि जब उसने शराब पीने और गालियों का विरोध किया, तो पति ने अपना आपा खो दिया और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पत्नी के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा ...