विकासनगर, दिसम्बर 22 -- जौनसार-बावर में माक्टी पोखरी के बाद शिलगांव बावर क्षेत्र में महिलाओं ने नशे और जुए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को शिलगांव बावर क्षेत्र में आयोजित बैठक में महिलाओं ने कथियान क्षेत्र में शराब और जुए के बढ़ते चलन पर आक्रोश जताया। तय किया गया कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के शराब पीते या बेचते हुए पकड़े जाने पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। नशा तस्करी की सूचना देने वाले को 5000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसा ही अर्थदंड जुआ खेलने वालों पर लगाया जाएगा। उनकी सूचना देने वाले को भी समान राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद महिलाओं ने जुलूस निकालकर लोगों से नशा विरोधी मुहिम में सहयोग मांगा। बैठक में छजाड़, हटाड़, भुनाड़, ऐठान, डागूंठा, पटयूड़ और भटाड़ आदि गांवों की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। बैठक की अध्...