गाजियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में जहां सफाई कर्मी की सीने और पेट में कैंची मारकर हत्या कर दी गई। वहीं बीच बचाव में आया उसका दोस्त भी कैंची लगने से घायल हो गया। उधर, हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद जहां हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्याकांड में हत्यारोपी के अलावा उस दुकानदार मोहसिन को भी गिरफ्तार किया है जिसकी दुकान पर शराब पिलाई जा रही थी। आरोप है कि मोहसिन ने ही कैची मांगने पर हत्यारोपी पवन सिंह ठाकुर निवासी कृष्णा नगर बागू को दी थी। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 39 वर्षीय रविंद्र वाल्मीकि है। वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे है...