प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। यमुनापार में मेजा थाना क्षेत्र के कंजौली गांव के बगीचा में शराब पीने के दौरान हुई नोकझोंक में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कंजौली गांव निवासी 28 वर्षीय नागेश्वरनाथ जैसल गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे पड़ोसी अवधेश के साथ गांव के बगीचे में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई। आरोप है कि नशे में धुत अवधेश ने चाकू से नागेश्वरनाथ के सीने में कई वार किए और फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते पहुंचे और लहूलुहान नागेश्वरनाथ को लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो...