दरभंगा, मार्च 13 -- लहेरियासराय। बहेड़ी थाना क्षेत्र में शराब पीते दो चौकीदारों का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूचना मिलने पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा से इसकी जांच करायी। अंचल पुलिस निरीक्षक ने जांच के बाद वायरल हो रहे इस वीडियो को सत्य पाते हुए जांच प्रतिवेदन समर्पित किया। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर बहेड़ी थाने के महाल चौकीदार विजय पासवान व महाल चौकीदार, अटहर अवधेश पासवान को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने कहा कि इन निलंबित दोनों चौकीदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...