नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस को देती रहती हैं। रुबीना ने करवा चौथ के मौके पर पति अभिनव शुक्ला के लिए एक खास पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अच्छी पत्नी बनने के लिए अपने जीवन में कई त्याग किए। वो दारू पीती थीं और उन्होंने पांच साल पहले दारू पीना छोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन में कई बदलाव किए जिससे वो बेटर हाफ से बेस्ट हाफ बन सके।शराब पीती थीं रुबीना करवा चौथ के मौके पर रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ कई तस्वीरें शेयर की। इसके कैप्शन में रुबीना ने लिखा, "मेरे लिए, करवा चौथ सिर्फ पालन करने की एक परंपरा नहीं है, यह प्यार में मेरे विश्वास का जश्न मनाने का मेरा तरीका है! जबकि मैं खुद को यह याद दिलाने के लिए व्रत करती हूं कि ...