कटिहार, नवम्बर 14 -- हसनगंज, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगरबंशी जामुन टोला सड़क में शराब पीकर हो हंगामा व शोर शराबा करने के आरोप में पुलिस ने एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। मौके पर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताई कि थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई करते हुए पुलिस ने सूरज नारायण उरांव जामुन टोला को शराब के नशे में धूत हो हंगामा व शोर शराबा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार शराब पियक्कड़ के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम तहत थाना कांड संख्या 144/25 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त शराबी को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। मौके पर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने बताई कि थाना क्षेत्रों में सरकार की शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। शराब पीने व बेचने वाले लोगों पर पुलिस की...