कटिहार, अगस्त 27 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारगंज शिव मंदिर व बघुवाकोल चौक में शराब पीकर हो हंगामा व शोर शराबा करने के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। जिसको लेकर एसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दहियारगंज शिव मंदिर समीप में अमित कुमार मंडल दहियारगंज साथ ही बघुवाकोल चौक में विरेंद्र कुमार उरांव व बिल्ला उरांव दोनों साकिन मीरापरती साथ ही छोटू कुमार चारों थाना हसनगंज जो शराब के नशे में धूत संबंधित गांव में हो हंगामा व शोर शराबा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जब गांव पहुंची तो उक्त सभी व्यक्तियों को शराब के नशे में धूत हो हंगामा करते पकड़ा गया। साथ ही उक्त सभी व्यक्तियों को थाना लाया गया। ...