काशीपुर, दिसम्बर 31 -- काशीपुर। न्यू ईयर ईयर की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पुलिस की कड़ी निगरानी में रहे। मंगलवार शाम से ही बॉर्डर वाले क्षेत्रों में गाड़ियों की सघन चेकिंग अभियान शुरू हो गया। इसका उद्देश्य शराब या अन्य मादक पदार्थों की ट्रैफिकिंग को रोकना था। एडीजे लॉ एंड ऑर्डर तथा एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर बुधवार सुबह से ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस मुस्तैद रही। कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शाम पांच बजे से सभी चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर रहेंगे। अत्यधिक शराब पीने की संभावना पर ऐल्कोहॉल मीटर और ब्रीफ चैलेंजर से पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिन ढाबों और ठेलों पर शराबियों का जमघट लगने की संभावना होती है उन्हें समय पूर्व बंद करवा दिया जाएगा। साथ ही रात के समय शर...