गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेड़की दौला थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को काबू किया है, जो शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस को यह सफलता 10 अक्तूबर को गश्त/पेट्रोलिंग के दौरान मिली। पुलिस टीम ने सेक्टर-83 के पास सार्वजनिक स्थान पर दो व्यक्तियों को शराब के नशे में आपस में गाली-गलौच और झगड़ा करते हुए देखा। उनके इस व्यवहार से आमजन की शांति भंग हो रही थी और राहगीरों व वाहनों के आवागमन में भी बाधा आ रही थी। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों की पहचान नफिस और नवेद आलम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं और वर्तमान में सेक्टर-82, गुरुग्राम में किराएदार हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़की...