रुडकी, मई 6 -- सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोतवाली एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि दो युवक शराब पीकर हुडदंग मचा रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया। मगर दोनों युवक बात मानने को तैयार नही थे। पुलिस ने योगेश निवासी मैदान गढ़ी हरिजन बस्ती व शिव निवासी सराय नई दिल्ली को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं शराब के नशे में वाहन चला रहे चालक राहुल निवासी फतेहपुर दिल्ली के खिलाफ ड्रंकन ड्राइव में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...