गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम। नए साल के जश्न के दौरान सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने 31 दिसंबर की पूरी रात विशेष अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 102 वाहन चालकों को पकड़ कर चालान काटा गया। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि नियमों के तहत पकड़े गए इन सभी 102 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है। इस अवधि के दौरान ये चालक किसी भी प्रकार का वाहन चलाने के लिए कानूनी तौर पर अपात्र होंगे। पुलिस का उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि सड़कों को सुरक्षित बनाना है। जाम मुक्त सड़कों के लिए 20 क्रेनों की तैनाती सड़कों पर सुचारू यातायात बनाए रखने के लिए एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल यादव की देखरेख में पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अवैध पार्किंग और जाम की स्थिति से निपटने के लिए श...