गाज़ियाबाद, जून 17 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में शराब पीकर हुए विवाद में युवक ने चाकू से वार कर बड़े भाई को लहूलुहान कर दिया। भाभी बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा। चाकू मारकर उसे भी घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजयनगर सेक्टर-नौ के आंबेडकर नगर में रहने वाली कविता का कहना है कि उनके पति मनोज प्रभाकर डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते हैं। उनका देवर मुकुल प्रभाकर नशे का आदी है, जो अकसर झगड़ा करता रहता है। कविता के मुताबिक मुकुल प्रभाकर सोमवार शाम नशे की हालत में मोहल्ले के एक युवक से झगड़ा कर रहा था। इस पर उनके पति भाई मनोज प्रभाकर उसे खींचकर घर में ले आए। आरोप है कि इस बात पर मुकुल प्रभाकर उनके पति से ही ही झगड़ा करने लगा। इसी दौरान मुकुल प्रभाकर ने घर में रखे चा...