सीवान, नवम्बर 26 -- आंदर। आसांव थाना के आसांव व वीकउर गांव में शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहे पाँच शराबी को आसांव थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार की दोपहर फाइन हेतु सीवान कोर्ट भेज दिया। इस सबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराबी की पहचान मानपुर पतेजी गांव निवासी द्वारिका राम,हरेंद्र पासवान,आसांव गांव निवासी मनोज कुमार राम,उमेश बैठा एवं मझवलिया गांव निवासी अंदीप कुमार राम के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...