दरभंगा, जुलाई 23 -- मनीगाछी। बाजितपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के तरियांती गांव निवासी मो0 फारुक पमरिया को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मो फारूक पमरिया शराब पीकर हंगामा, गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा था।हिरासत में लेकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हत्यारोपितों ने किया सरेंडर बहेड़ी। स्थानीय थाना में पूर्व में दर्ज हत्या से संबंधित कांड संख्या 302/24 के तीन नामजद अभियुक्तों ने मगंलवार को न्यायालय में सरेंडर किया। बता दें कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव के स्वर्गीय श्यामचंद्र यादव के पुत्र रामचंद्र यादव ने अपनी पुत्री की ह...