जहानाबाद, जनवरी 28 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। बराबर थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक गिरफ्तारी अकबरपुर से हुई है जहां उमेश चौधरी शराब पीकर अपने भाभी के साथ गाली गलौज कर रहा था। दूसरी गिरफ्तारी दौलतपुर से हुई है जहां शराब पीकर अपने घर में ही हंगामा कर रहे प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों जगह से परिवार के लोगों ने ही फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...