छपरा, जनवरी 15 -- एकमा। थाना क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परसागढ़ निवासी स्व. चन्द्रेश्वर महतो के पुत्र नरेश महतो, उनके भाई परमात्मा महतो और परमात्मा महतो के पुत्र विजय महतो के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर उन्हें मौके से पकड़कर आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...