छपरा, नवम्बर 10 -- दाउदपुर/एकमा। एकमा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शराब पीकर हंगामा कर रहे चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान पंकज कुमार, कर्ण प्रसाद और पप्पू प्रसाद सभी निवासी गजियापुर गांव तथा बिंदु कुमार महतो पचुवां गांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सभी युवक शराब के नशे में मोहल्ले में हंगामा कर रहे थे। सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को पकड़ लिया। बाद में ब्रिथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...