कटिहार, नवम्बर 21 -- आजमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत निमोल पंचायत के नंदनिया गांव में प्रत्येक दिन शराब पीकर घर में हंगामा करने वाले पुत्र के विरुद्ध मां ने एक आवेदन आजमनगर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि नंदनिया गांव निवासी एक युवक प्रत्येक दिन शराब पीकर घर आकर हंगामा करने से तंग आकर मां ने एक आवेदन आजमनगर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह अविलंब कार्रवाई करते हुए शराब पीकर हंगामा करने वाले मोहम्मद मुजफ्फर आलम को गिरफ्तार कर थाने ले आए। मशीन से जांच पड़ताल करने के बाद शराब पाए जाने पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शराबी पुत्र मोहम्मद मुजफ्फर आलम को गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...