कटिहार, सितम्बर 13 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर बाजार स्थित प्रभास चौक के निकट तीन व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इस दौरान आजमनगर पुलिस की गाड़ी प्रभास चौक के निकट पहुंचते ही पुलिस की गाड़ी देखकर सभी इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा। अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल जवानों द्वारा तीन व्यक्ति को खदेर कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सोहेल दूसरे ने कलंदर तथा तीसरे ने मुंशी सिंह बताया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर अल्कोहल पाया गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर तीनों शराबी को थाने ले आए। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों शराबी को न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...