कटिहार, जून 14 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी पंचायत के इमामनगर बांध डाला के पास शराब पीकर हंगामा करने वाला दो व्यक्ति को आजमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार केलाबाड़ी पंचायत अंतर्गत इमामनगर बांध डाला चौक पर बंगाल राज्य के हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र निवासी दो व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था। चौक पर चाय की दुकान में बैठे लोगों को परेशान कर रहा था। लोगों के द्वारा आजमनगर पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर आजमनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर आजमनगर थाने ले आई। मशीन से जांच करने पर अल्कोहल पाया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में डॉक्टरों से जांच करवाया गया। डॉक्टरों ने भी शराब पिए जाने की पुष्टि की गई। अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि शराब प...