संवाददाता, नवम्बर 3 -- यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता के अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया जब उसने अपने पति को शराब पीकर इधर-उधर सो जाते देखा। इस दौरान दूध में नशे की दवा देकर देवर उसके साथ रेप करने लगा। ससुरालवाले भी इसमें उसका साथ देते थे। नवविवाहिता का आरोप है कि ससुरालवालों ने शादी के तुरंत बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पहले उसे घर से निकल जाने पर मजबूर करने की कोशिश की गई। जब वह घर छोड़कर नहीं गई तो पति की गैर मौजूदगी में देवर दूध में नशे की गोलियां मिलाकर उसके साथ संबंध बनाने लगा। इसमें ससुराल के अन्य लोग भी उसका साथ देते थे। घटना, गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र की है। महिला का आरोप है कि वह उसने अपने साथ हो रही ज्यादती की शिकायत कई बार अपने पति से की लेकिन हर बार उसे ...