गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस जहां एक तरफ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कस रही है, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की टीम ने झाड़सा क्षेत्र से शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंगबाजी करने और राहगीरों को परेशान करने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंजीत निवासी जिला झुंझुनूं, राजस्थान और वासुदेव निवासी जिला उत्तरी मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में थे और अपने व्यवहार से आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा इन दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में आबकारी अधिनियम स...