कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। नए साल पर शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग किया तो रात जेल में कटेगी। पुलिस ने सड़क पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ तैयारी कर ली है। 31 की रात अभियान चलाया जाएगा। गंगा बैराज और मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर चेकिंग के साथ सुरक्षा कड़ी रहेगी। वहीं सुबह चार बजे तक गश्त भी होगी। नए साल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परमट मंदिर में सबसे अधिक भीड़ होती है। अनुमान के मुताबिक, यहां एक से सवा लाख श्रद्धालु नववर्ष पर भोलेबाबा के दर्शन करने आते हैं। इसे देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था सबसे सख्त रहेगी। यहां 250 पुलिसकर्मी और पीएसी की एक कंपनी तैनात रहेगी। इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर में भी 50 से 60 हजार भक्तों के पहुचंने की ...