गोरखपुर, जुलाई 17 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा इलाके के पटखौली में सड़क किनारे अस्त-व्यस्त हाल में सोई महिला को देखकर मंगलवार की रात राहगीर ने गैंगरेप की सूचना देकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस को बताया गया कि महिला से गैंगरेप हो गया है और वह बदहवास हो गई है। इस सूचना पर पुलिस भी हलकान हो गई। आनन फानन एसपी नार्थ भी मौके पर पहुंच गए। महिला को लेकर सीएचसी गए। होश में आने के बाद उसने बताया कि मजदूरी के रुपयों से ज्यादा शराब पी ली थी, इस वजह से सड़क किनारे ही सो गई। कोई घटना नहीं हुई, तब पुलिस ने राहत की सांस ली। क्षेत्र के पटखौली में सड़क के देर रात एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी। पास में एक ऑटो खड़ा था। महिला को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि महिला संग गैंगरेप हो गया है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची तो देखी कि महिला बेह...