रुडकी, फरवरी 18 -- क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। साथ ही, उनके वाहनों को भी सीज कर दिया है। सोमवार देर शाम पुलिस ने लक्सर हरिद्वार राजमार्ग पर सीमेंट फैक्ट्री के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। चौकी इंचार्ज लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान अकबरपुर ऊद निवासी राहुल और पंकज, रायपुर बिहार निवासी चंद्रबली, लक्सर निवासी अरुण और ऋषभ शराब पीकर बाइक चलाते मिले। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांचों वाहनों को सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...