पौड़ी, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को पौड़ी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीएम ने विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने परिवहन, लोनिवि व पीएमजीएसवाई को निर्देश दिए कि जिले की नई बनी सड़कों का आरटीओ के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाए और इसमें सड़क सुरक्षा के सभी मानकों को देखा जाए। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्राथमिकताओं में शामिल है, लिहाजा हर माह 10 सड़कों का संयुक्त निरीक्षण हो और इसकी रिपोर्ट भी दी जाए। डीएम ने सभी हॉटमिक्स प्लांट संचालक को एक-एक हजार पौधे लगाने के लिए वन पंचायतों या अन्य वनों में भूमि चयन करने को भी कहा। डीएम ने पुलिस व परिवहन को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई को कहा। बैठक में आरटीओ विमल पांडे ने पीपीटी के जरिए पॉटहॉल फिलिंग तकनीक के बारे में बताया। कहा कि यह तकनीक छोटे और गहरे गड्ढों को बेहद कम...