श्रीनगर, जुलाई 12 -- श्रीनगर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो आरोपियों को वाहन सीज के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी कलियासौड़ विजय शैलानी ने बताया कि कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत चेकिंग करते हुए मोहित बिष्ट को मोटरसाईकिल और दीपक कुमार को स्कूटी शराब पीकर चलाते हुए पाया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के वाहन भी सीज किये हैं।पुलिस टीम में दिनेश चौहान, प्रदीप और राजेंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...