रुडकी, जून 24 -- पुलिस ने मंगलवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा है। दोनों के वाहन कार और बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम संदीप निवासी ठसका, मंगलौर व रोहिताश निवासी पालेन कोसी, मथुरा बताए गए हैं। उधर, वारंटियों की तामील के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वसीम उर्फ पप्पू निवासी भनेड़ा टांडा, मंगलौर को उसके घर पर छापेमारी कर दबोच लिया। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...